चोरी के शक में गैर समुदाय के युवक की पीट-पीटकर हत्या, सामने आया दिल दहला देने वाला Video
Aligarh Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में देर रात एक ऐसी वारदात हुई, जिससे तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. यहां गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मौहल्ला रंगरेजान, मामूभांजा में एक कपड़ा कारोबारी के मकान में घुसे एक गैर समुदाय के युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इलाके में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.