Watch Video: शादी में जमकर हुई मारपीट, लात-घूंसे नहीं लोगों ने एक-दूसरे पर फेंक कर मारी कुर्सियां
Jun 09, 2022, 02:19 AM IST
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी बात को लेकर शादी समारोह में आए मेहमानों में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट इस हद तक पहुंच गई कि, वहां जो कुर्सियां रखी थी, उन कुर्सियों को एक-दूसरे पर लोग फेंक कर मारने लगे. शादी में आए मेहमानों में से किसी ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. सूत्रों की माने तो डीजे पर डांस करने को लेकर कुछ लोगो में आपस में कहासुनी हो गई थी, जिसमें देखते ही देखते पहले मारपीट होनी शुरू हो गई. जब इससे लोगों का मन नहीं भरा तो जमकर दोनों पक्षों में कुर्सियां चलने लगी. ऐसे में शादी में आए लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा हो गया और शादी में सन्नाटा पसर गया. मामले की जानकारी के सम्बंध में मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया से बात की गई. उनका कहना है कि मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के जावेद नगर में शादी समारोह था, जिसमें किसी बात पर कुछ लोगों में झगड़ा हुआ था. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए है. इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत करा लिया गया है. घायलों का मेडिकल भी करा लिया गया है. जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...