2 लाख की बाइक चोर लेकर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना
Jun 24, 2023, 08:54 AM IST
बलिया जनपद के हनुमानगंज चौकी अंतर्गत जीराबस्ती इलाके में देर रात चोरों ने 2 लाख से भी महंगी एक बाइक पर हाथ साफ कर लिया. चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल जीरा बस्ती इलाके में एक मकान के बाहर 2 लाख से भी ज्यादा महंगी एक बाइक खड़ी थी, देर शाम 8:30 के आसपास दो चोर एक बाइक से पहुंचते हैं,मकान के बाहर महंगी बाइक को देखते ही एक बाइक सवार उतरता है और सीधे बाइक के पास पहुंच जाता है, थोड़ी देर में ही चोर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो जाता है. चोरों का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.