Watch Video: अरे वाह काजू-पिस्ता ! दुकान में ड्राई फ्रूट्स का भंडार देख खुशी से नाचा चोर, देखें CCTV Video
Sambhal Viral Video: संभल में किराने की दुकान में चोरी का गजब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. कुछ चोर एक किराने की दुकान में रात को चोरी के लिए घुसे और जब एक चोर ने दुकान में ड्राई फ्रूट्स का भंडार देखा तो वो पहले तो खुशी ने नाचा फिर उसने जी भर के मेवा खाए. जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान से करीब डेढ़ लाख के मेवे और 50 हजार से ज्यादा की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.