Muzaffarnagar Video: बारात घर से उठाई बाइक, CCTV में कैद हुई वारदात
Muzaffarnagar Video: मुजफ्फरनगर में बेखौफ चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड स्थित एक बारात घर में दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों चोर बड़ी आसानी से एक बाइक उठाकर फरार हो गए. यह घटना तब हुई जब बारात घर में शादी समारोह चल रहा था. चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बाइक को अपना निशाना बनाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.