Pratapgarh Video: खरीदने आया था सोने की कील उड़ा ले गया 4 लाख का लॉकेट, चोरी करते टप्पेबाद का वीडियो CCTV में कैद
Jan 09, 2025, 14:34 PM IST
Pratapgarh CCTV Video: प्रतापगढ़ में सोने के व्यवसायी की दुकान पर 4 लाख की टप्पेबाजी हो गई. दरअसल, चोर आया तो था कील खरीदने लेकिन 50 ग्राम का लॉकेट चुराकर निकल गया. टप्पेबाज ने सोने की कील खरीदकर लॉकेट मांगा और देखने के बहाने से एक लॉकेट को झट से बैग में रख लिया. 50 ग्राम के इस लॉकेट की कीमत 4 लाख थी. चोरी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि मामला कोहड़ौर थाना के मदाफरपुर का है.