साल के पहले दिन हुई अनोखी चोरी, 40 किलो मुर्गे हुए गायब WATCH
Jan 01, 2023, 11:54 AM IST
Murge ki Chori: चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र से नए साल की रात चोरों ने एक अनोखी चोरी की. बताय जा रहा है कि चोरों ने देर रात एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें से 40 किलों मुर्गे गायब कर दिए. घटना के सामने आते ही इलाके में इस चोरी की चर्चा जमकर होने लगी.