मंदिर में महिला के गले से पलक झपकते चुरा ली सोने की चेन, CCTV वीडियो सामने आया
Apr 03, 2023, 13:45 PM IST
Mandir me Chori ka Video : नवरात्रि हो या कोई और हिन्दू त्योहार, मंदिरों में सोने की चेन, पैसे या अन्य कीमती सामान गायब होने की घटनाएं तमाम होती हैं, लेकिन अब चेतते नहीं. मंदिरों में मिनटों में गोल्ड चेन गायब होने का ऐसा ही सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मंदिर में चेन चुराने वाला महिला गैंग पहुंचा. उसने टारगेट को चारों तरफ से घेर लिया और फिर मौका पाते ही उड़ा ली चेन.