अजीबोगरीब: लंबी चौड़ी गाय को महंगी कार में ठूंसकर ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Aug 13, 2023, 00:09 AM IST
महाराष्ट्र के नाशिक में अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां चोर जर्सी गाय को कार में ठूंसकर ले गए. सीसीटीवी में दिख रहा है कि गाय को कार तक खींचकर ले गए युवक.फिर उसे जबरन कार के अंदर ठूंस दिया.फिर गाय को कार में डालकर ले उड़े.नाशिक जिले के पंचवटी इलाके की घटना