अमित शाह ने बताया 1990 का वो किस्सा जब एक नेता ने रामलला के लिए छोड़ दी थी मिठाई
Bhupendrasinh Chudasama: अयोध्या में भगवान श्री राम को मंदिर में ले जाने की तैयारियां जोरों पर हैं. जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तय है. मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो गई है. अंबानी से लेकर सचिन-विराट समेत देश की कई हस्तियां इस भव्य आयोजन में शामिल होंगी. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई है. इस संघर्ष में एक नेता ऐसे भी थे जिन्होंने 1990 में सभी को अपने प्रण से चौंका दिया था. हम बात कर रहे हैं भूपेंद्र सिंह चुडासमा की. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद चुडासमा का यादगार किस्सा सुनाया है.