ब्रज नगरी में तड़प कर तोड़ रहीं गायें, गोरक्षा संगठन ने छापा मारा तो दिखी दयनीय हालत
Jul 18, 2024, 19:51 PM IST
मथुरा जनपद में गायों की दर्दभरी कहानी तो गौ रक्षक ही बता सकते हैं और दिखा सकते हैं. अधिकारी तो भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा को लांघने में लगे हुए है. मथुरा में गाय तिल तिल कर मार रही हैं. लेकिन अधिकारी जांच के नाम पर सभी पर लीपा पोती कर रहे हैं. मथुरा के थाना मगोर्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत फाडर के बर का नगला में ग्राम पंचायत द्वारा एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है. जिसमें गायों की संख्या 650 बताई जा रही है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है गायों में हड्डियों का सिर्फ ढांचा बचा हुआ है. श्री चिंता हरण भारतीय गौरक्षा महासंघ की टीम सोनू ठाकुर की नेतृत्व में गौशाला पहुंची तो वहां का हाल कमरे में कैद करने की कोशिश की वहां के प्रधान के गुर्गों गोरक्षकों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए लेकिन पुलिस ने पहुंचकर मामला मुश्किल से संभाला. जैसी तैसी गौशाला की बड़ी मुश्किल से कुछ वीडियो सूट कर पाए लेकिन गौशाला की दशा सुधारने के लिए उच्च अधिकारियों ने केवल दिलासा दी इस पूरे मामले को लेकर गौ रक्षक आक्रोशित हैं. इस पूरी टीम ने गौशाला की स्थिति को अधिकारियों से अवगत कराते हुए थाना मगोर्रा में एक तहरीर दी. सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जिससे ऐसी दुर्दशा अन्य गौशाला में नहीं हो सके. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद गौभत्त हैं और गायों के लिए अच्छा योजनाओं के तहत पर बजट खर्च कर रहे है.