रहस्य : इसे कहते हैं भेड़चाल, एक गोले में 13 दिनों से चक्कर लगा रहीं सैकड़ों भेड़ें देखें VIDEO
Nov 20, 2022, 09:45 AM IST
भेड़चाल (Sheep Video) तो आपने सुना होगा, लेकिन हम आपको दिखला देते हैं. कैसे सैकड़ों के झुंड में ये भेड़ें जंगल में एक जगह गोल गोल चक्कर लगा रही हैं. ये वीडियो चीन के मंगोलिया प्रांत का बताया जा रहा है.