Greater Noida: बुजुर्ग महिला समेत तीन लिफ्ट में फंसे, पोश सोसायटी में लिफ्ट ने फिर दिया धोखा, देखें CCTV Video
Greater Noida Society Lift News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 की जेपी अमन सोसायटी में फिर एक लिफ्ट ने धोखा दे दिया. यहां लिफ्ट अचानक बंद होने से उसमें दो महिलाएं और एक बच्ची फंस गए. फिर कैसे वो लिफ्ट से बाहर आए, इसका पूरा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.