Glass Door पर झूल रही बच्ची की दर्दनाक मौत, सामने आया CCTV Video
Ludhiana Viral Video: छोटे बच्चे अक्सर दरवाजों या खिड़कियों पर लटकर झूलने लगते हैं लेकिन ये खेल कितना खतरनाक हो सकता है इसका वाकया पंजाब के लुधियाना से सामने आया है. यहां एक बच्चे जब गारमेंट्स शोरूम में शीशे के दरवाजे पर झूल रही थी तभी दरवाजा निकलकर बच्ची के ऊपर गिर गया. बच्ची को गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई.