Tiger Viral Video: बाघ से बचना नहीं आसान, एक ही वार में कर दिया काम तमाम
Tiger Attack Cow Video: बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से बाघ के हमले का खतरनाक वीडियो सामने आया है. टाइगर रिजर्व इलाके में घास चर रही गाय पर बाघ ने हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बाघ ने एक ही वार में गाय का काम तमाम कर दिया.