Tiger-Bull Fight Video: चीते के चंगुल में फंस गया सांड, फिर जो हुआ वो देखते रह जाएंगे
Tiger-Bull Fight Video: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टाइगर द्वारा सांड को पकड़ लिया गया है. काफी देर टाइगर सांड को गिराने की कोशिश करता है. लेकिन जानदार सांड हिम्मत नहीं हारता और आखिरकार वह टाइगर से छूट कर भाग जाता है. देखें वीडियो...