कुछ देर पहले सड़क पर दहाड़ रहा था बाघ, अगले ही पल पाया गया मृत WATCH VIDEO
Nov 16, 2022, 14:54 PM IST
Almora Viral Video: कार्बेट टाइगर रिजर्व सल्ट ब्लाक के जमरिया में बाघ ने महिला को घायल कर दिया था. इसके बाद मंगलवार सुबह सल्ट के मरचूला मुख्य बाजार में एक बाघ घायल अवस्था में मिला. ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह लड़खड़ाता हुआ कुछ आगे निकला. बाद में उसकी मौत हो गई. वहीं मरचूला बाजार में सीसीटीवी की वायरल फुटेज में बाघ बाजार में घरों के इर्द गिर्द दहाड़ता दिख रहा था.