Tiger Gets Brutal: सरेआम ढाबे पर आकर बाघ ने किया कुत्ते का शिकार, CCTV में कैद वीडियो
May 21, 2023, 21:09 PM IST
Tiger Gets Brutal: यूपी के सीतापुर में सोशल मीडिया पर ढाबे पर शेर का वीडियो वायरल. शेर का यह विडिओ NH-24 पर स्थित ढाबे का बताया जा रहा है. वीडियो में शेर ढाबे पर आता है और सो रहे कुत्ते को उठा ले जाता है. ढाबे पर सो रहे कर्मचारी की आंख खुल जाती है. वह कर्मचारी शेर को जाता हुआ देखता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. और यह वीडियो सीतापुर के किसी ढाबे का बताया जा रहा है.