Watch Video: सरकारी आदेश पर आदमखोर टाइगर का हुआ अंत, इलाके के लोगों ने ली राहत भरी सांस
Oct 08, 2022, 22:36 PM IST
आज आदमखोर टाइगर का अंत हो गया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना रघिया वन में नेपाल से ट्रेड हाथियों और एसटीएफ के शार्प शूटर ने बाघ की घेराबंदी कर आखिरकार उसे मार गिराया है. दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना रघिया वन क्षेत्र के बलुआ गांव में आज मां बेटे की मौत के बाद सरकारी आदेश पर मैन ईटर टाइगर को शूट किया गया है. जो चंपारण वासियों के लिए राहत भरी खबर है. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आस पास के गांवों में आम लोगों को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर बाघ को आखिरकार मार गिराया गया. अब तक 9 लोगों की जान ले चुके नरभक्षी बाघ को करीब 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार को बिहार पुलिस के शूटरों ने मार गिराया. बता दें, बगहा इलाके में आतंक का पर्याय बना चुका यह नरभक्षी बाघ अब तक किसी तरह से काबू में नहीं आ रहा था, जिसके बाद आखिरकार वन पर्यावरण विभाग ने बाघ को मारने का निर्देश दिया था. इस बाघ की तलाश हाथियों के सहारे की जा रही थी. अब बाघ के मारे जाने के बाद बगहा में आदमखोर बाघ के दहशत अंत हुआ. देखें वीडियो....