VIDEO: टाइगर की ताकत पर संदेह नहीं करते! अकेले दम पर कार से अलग किया बंपर
Jan 17, 2021, 14:45 PM IST
बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क (Bannerghatta National Park in Bengaluru) में एक सफारी गाड़ी (safari vehicle) को खींचते हुए बंगाल टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बंगाल टाइगर, एक गाड़ी को पीछे से खींचते हुए दिखाई दे रहा है, इस गाड़ी में कुछ लोग भी बैठे हुए हैं. बाघ इतनी ताकत लगा रहा है कि कार का पिछला हिस्सा भी डैमेज हो गया. इस वीडियो को मोना पटेल नाम की एक यूजर ने शेयर किया है.