जंंगल में शिकार पर निकले बाघों ने लगाई जो दहाड़, दुम दबाकर भागे जानवर
Tiger viral Video: मानसून की भारी बारिश के बीच बाघ को भी अपना शिकार खोजने के लिए जंगल में काफी दूर तक भटकना पड़ रहा है. बाघों का ऐसा झुंड जंगल में घूमते घामते नजर आया, इसमें बाघिन, बाघ और उसके शावक भी थे. ये वीडियो देखते हुए बनात है.