टाइगर बना गायों के सामने भीगी बिल्ली, बिना शिकार किए उल्टे पैर लौटा..वीडियो जरूर देखें
Jun 20, 2023, 14:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि भोपाल का बताया जा रहा है. आप इस सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि अचानक जंगल की ओर से भागते हुए टाइगर आता है और सड़क किनारे बैठी एक गाय पर हमला बोल देता है. लेकिन तभी आस-पास में खड़ी गाय के झुंड बनाकर टाइगर पर हमला बोल देती है . वहां से भाग जाती है. गायों की एकता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देख हर कोई तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए...