Tiger Video: बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच सीतापुर में टाइगर की दस्तक, प्राइमरी स्कूल तक पहुंचा बाघ
Tiger Viral Video: बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच सीतापुर में टाइगर ने दस्तक दी है. वहां टाइगर एक प्राइमरी स्कूल के पास पहुंच गया. गन्ने के खेत में छिपे टाइगर से बच्चों को खतरा पैदा हो गया. ब्रह्मवली पहुंचे बाघ की आवाज से लोग दहशत में हैं. प्राथमिक विद्यालय के पीछे बाघ के खर्राटे लेने का वीडियो वायरल हुआ है. ग्रामीण विद्यालय के पीछे बाघ के होने दावा किया गया. वन विभाग के अधिकारी ब्रह्मावली के लिए रवाना. महोली तहसील का ये मामला बताया जा रहा है.