bollywood viral video: टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार पर चढ़ा ‘मैं खिलाड़ी’का बुखार,फैंस बोले आग लगा दी
Feb 02, 2023, 17:18 PM IST
bollywood viral video: टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार या यू कहे बड़े मियां छोटे मियां पर एक साथ चढ़ा ‘मैं खिलाड़ी’का बुखार धमाकेदार अंदाज में साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. टाइगर तो टाइगर अक्षय की एनर्जी में अभी भी कोई कमी नहीं आई है. इनके जबरदस्त परफॉर्मेंस को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.देखिए यह शानदार वीडियो.