Watch Video: इलाके में खौफ का पर्याय बन चुका था टाइगर, ऐसे पकड़ में आया
Nov 29, 2022, 19:45 PM IST
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बाघ ने आतंक मचाया था. दहशत का पर्याय बन चुके इस बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ा लिया है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया. बता दें कि पलिया तहसील इलाके के मरोचा गांव के आस-पास के इलाके में बीते 2 माह से बाघ के खौफ से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. बाघ ने एक युवक पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. जानकारी के मुताबिक बाघ ने कई अन्य लोगों को भी घायल कर दिया था. ग्रामीणों की मानें तो बाघ दर्जनों मवेशियों को भी अपना शिकार बना चुका था. बाघ के हमले से लगातार लोगों के मारे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर पिंजरा लगाया हुआ था. लगातार कॉम्बिंग की जा रही थी. इसके अलावा ट्रेंकुलाइज के लिए परमिशन भी ले ली गई थी. आपको बता दें कि आज उस बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया. इस दौरान बाघ को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई. देखें वीडियो...