बांध में फंसी बाघिन तो आई आफत, घंटों उछलकूद के बाद निकाला गया वीडियो वायरल
Apr 08, 2023, 12:45 PM IST
राम गंगा बांध के गेट में फंसी मादा बाघ. जिम कॉर्बेट पार्क से पहुंची टीम ने किया रेस्क्यू. कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया.कालागढ़ राम गंगा बांध का मामला. टीम ने कई घंटों बाद किया रेस्क्यू. कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया. बाघ को सुरक्षित निकाला गया.