जंगल से पर्यटकों के आगे दहाड़ते हुए कूदा टाइगर, टूरिस्टों की निकल गई चीख, देखें वायरल वीडियो
टाइगर रिजर्व में भयानक वाकया हुआ. टाइगर रिजर्व में घूमते वक्त आया बाघ.बाघ ने जैसे ही दहाड़ा तो पर्यटकों की चीख निकल गई. ड्राइवर से गाड़ी भगाकर ले चलने को कहा.टाइगर भागने की बजाय और पास आ गया.डर के मारे भैया भैया बोलने लगी एक महिला.टाइगर रिजर्व का ये वीडियो हो रहा वायरल.