Sambhal Violence Video: संभल में हिंसा के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम, धारा 163 लागू के बाद इंटरनेट सेवा तक बंद
Sambhal Violence Video: संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हालिया हिंसा के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं. शुक्रवार की जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि शांति बनाए रखी जा सके. इसके साथ ही संभल में धारा 163 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर अहम सुनवाई होनी है, जो इलाके के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.