किसानों को उकसाया, गले में फांसी का फंदा डलवाया, बदले में हुई जमकर पिटाई
Dec 08, 2020, 15:09 PM IST
टिकरी बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति आता है और अपनी थैली से फंदे बनी रस्सी निकालता. पहले उसने किसानों को गले में फंदे डालने को कहा. उसने कहा कि कानून मानने से अच्छा है खुद ही फांसी लगा लो. किसानों ने फंदा गले में डाल भी लिया, लेकिन जल्दी समझ भी गए. उन्होंने उल्टा दांव चल दिया. किसानों ने कहा मरने से अच्छा है मारने वाले को ही मार दो और फिर किसानों ने उस व्यक्ति को जमकर पीट दिया. दरअसल, यह एक नाटक था जिसे किसान टिकरी बॉर्डर पर खेल रहे थे.