47 की उम्र में सुष्मिता के जलवे, ब्लैक ड्रेस पहन ढाया कहर
Jul 27, 2023, 16:53 PM IST
Sushmita sen: वायरल वीडियो में नजर आ रही है टाइम लेस ब्यूटी सुष्मिता सेन. बीते दिन पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आने वाली 'ताली' सीरीज में वे ट्रैन्ज़्जेन्डर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के रोल में नजर आने वाली हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस के साथ भी सेल्फी क्लिक कारवाई.