Tiranga Yatra Fight: तिरंगा यात्रा निकलने पर हुआ बवाल, जमकर चले पत्थर और लहराए गए असलहे...
Aug 11, 2022, 11:45 AM IST
Tiranga Yatra Fight: यूपी के हरदोई जिले में थाना पाली के कस्बा पाली में दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि आज कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जिसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घर में घुसकर हमला कर दिया और महिलाओं के साथ मारपीट की. इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की जिससे कई लोग चोटिल हो गए. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की ओर असलहे भी लहराए. दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद कस्बे में तनाव फैल गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर इलाकाई पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है और उपद्रवियों की खोज में जांच अभियान चला रही है.