टेलीविजन देख छोटे बच्चे ने किए ऐसे डांस स्टेप्स...कुछ कहने को ना बनेगा
Nov 30, 2022, 08:18 AM IST
Cute Child Video: बच्चे हों या बड़े टेलीविजन देखना सभी को अच्छा लगता है. लेकिन अक्सर छोटे बच्चे वही करते हैं जो वह देखते हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए छोटा बच्चा बिस्तर पर लेटा-लेटा टीवी देख रहा है. टीवी में बॉलीवुड सॉन्ग हाय गर्मी देखकर बच्चा भी उसकी कॉपी करने की कोशिश करता है और फिर जो डांस स्टेप वह कॉपी करता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. अब इसमें बच्चे का दोष कहें या फिर टीवी पर चल रहे गाने का... यह कहना मुश्किल है.