टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी, पति को डंडों से पीटा, पत्नी के बाल खींचकर की हाथापाई
Haryana Toll Plaza Viral Video: हरियाणा के सोनीपत में भिगान टोल प्लाया पर टोल कर्मी एक महिला और पुरुष को पीटते हुए नजर आए. महिला और पुरुष पति पत्नी बताए जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे टोल कर्मी पति को डंडों से पीट रहे हैं तो वहीं महिला के बाल खींच कर महिला से भी हाथापाई की जा रही है.