Tomato Price: टमाटर के दाम सुन लोगों के चेहरे हो रहे लाल, जानें क्यों अचानक बढ़ जाते हैं सब्जियों के दाम
Tomato Price Update: हाल ही के कुछ दिनों में ज्यादातर सब्जियों का स्वाद बनाने वाला टमाटर अपने दाम से तीन गुना महंगा हो गया है. कुछ इलाकों में तो टमाटर सेब से भी महंगा बिक रहा है. लेकिन जिस सब्जी उचित दाम ना मिलने पर किसान सड़कों पर अपनी फसल डालकर कर विरोध जताते हैं फिर वह अचानक इतनी महंगी कैसे हो जाती है, समझने की कोशिश करते हैं इस वीडियो में.