बंदरों की भीड़ ने घेर लिए सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, फिर देखिए क्या हुआ
Dec 17, 2022, 13:40 PM IST
MP Sukhbir Singh Jaunpuriya: यूं तो बंदरों को खाना खिलाना एक आम बात है, लेकिन आपने शायद कभी देखा हो कि कोई सांसद अपना काफिला रुकवा कर बंदरों को दावत कराए. इस वीडियो में देखिए कैसे राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया बंदरों को उनकी पसंदीदा मटर, फल और रोटी खिला रहे हैं. बंदरों के प्रति सांसद जी के प्रेम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.