Srinagar News: ठंड भरी सुबह में सैलानी कर रहे शिकारा की सैर, देखिये सुंदर वीडियो
Srinagar Dal Lake: उत्तर भारत में हल्की धूप खिलने लगी है. इसलिए तापमान में गिरावट आई है तो वहीं श्रीनगर की डल झील में भी अब बर्फ नहीं है...शुक्रवार की सुबह यहां सैलानी बोटिंग का आनंद लेते नजर आए. देखिए डल झील का ठंड भरी सुबह में खूबसूरत वीडियो.