Nainital Video: गर्मी आते ही गुलजार हुआ नैनीताल, सैलानियों का उमड़ रहा सैलाब
Nainital Video: इन दिनों झीलों का शहर नैनीताल पर्यटकों से गुलजार हो गया है. गर्मियां शुरू होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक झीलों की नगरी का रूख कर रहे हैं. ये टूरिस्ट झील में नौका की सैर कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें