WATCH VIDEO: TIGER को देख थमीं लोगों की सांसें, इतनी नजदीक से आपने भी नहीं देखा होगा
Jan 15, 2023, 23:36 PM IST
मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक बार फिर सैलानियों के टाइगर के दर्शन हुए हैं. इस बार तो सफारी गाड़ी के आगे टाइगर आ गया, आखिर में सफारी गाड़ी को पीछे जाना पड़ा. इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में घूमने लोग सफारी गाड़ियों से जा रहे हैं. उन्हें आए दिन टाइगर के दीदार हो रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो सफारी गाड़ियों के आगे टाइगर आ गया.