Manali Snowfall: मनाली में साल की पहली बर्फबारी, सैलानियों ने किये खूब मजे
Manali Snowfall Video: मौसम के बदले मिजाज के चलते मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्र धुंधी, अटल टनल, रोहतांग और लाहौल में बर्फबारी हो रही है. शाम होते होते पर्यटकस्थल सोलंग घाटी में भी बर्फबारी देखी गई. साल 2024 की यह पहली बर्फबारी है. यहां पहुंचे सैलानी इस बर्फबारी के खूब मजा ले रहे हैं. तकरीबन 2 महीने से चल रहे सूखे के बाद देखिये बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें.