Tehri Video: टिहरी में आए सैलाब में फंसे 50 से ज्यादा पर्यटक, केबल के जरिये SDRF ने बचाई जान
uttarakhand Video: उत्तराखंड में टिहरी जिले की सीमा पर फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला. यहां रिजॉर्ट में मौज मस्ती करने आए पर्यटक सैलाब में फंस गए. SDRF ने घंटों बचाव अभियान चलाकर उन्हें बाहर निकाला. पांच गांवों का संपर्क इस आपदा के कारण टूट गया था.