आइसक्रीम लेने निकले बच्चे को मिली दर्दनाक मौत, Road Accident का दहला देने वाला वीडियो
Road Accident Video: आइसक्रीम लेने निकले बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला.बच्चा अपने भाई के साथ दुकान पर निकला था.सड़क पर बालू का ढेर लगा था.बच्चा न जाने कैसे वहीं पर गिर पड़ा.ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया.बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई