Video: ट्रैक्टर सवार को स्टंटबाजी में मिली मौत, गुलाटी खाकर एक के ऊपर पलटा दूसरा ट्रैक्टर
Video: लखनऊ के इटौंजा के अटेसुवा गाव के शाहपुर मैदान में बड़ा हादसा हो गया. यहां 10-15 हजार रुपये की शर्त लगाकर स्टंटबाजी करना ट्रैक्टर ड्राइवर को महंगा पड़ गया. दरअसल, शर्त लगाकर ट्रैक्टर चालक हार-जीत की बाजी का खेल खेल रहे थे. तभी एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे सीतापुर के अटरिया हिम्मतनगर के नीरज की मौत हो गई. इस मौत के खेल का वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें