Video: भूत या कुछ और ? बगैर ड्राइवर के अंधाधुंध दौड़ते ट्रैक्टर का वीडियो वायरल
Tractor Viral Video: सोशल मीडिया पर बगैर ड्राइवर के दौड़ते हुए ट्रैक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कोई इसे भूत का चक्कर बता रहा है तो कोई इस पर मजाक करते हुए कह रहा है कि ट्राली के चक्कर में ट्रैक्टर पागल हो गया है और उसे ढूंढ रहा है.