Agra Accident: ऐसी नीयत छी छी! दुर्घटना में मृत व्यापारी के शव से एक लाख रुपये की चोरी
Dead Body Robbed in Agra: आगरा के सिकंद्रा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई. यहां सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यापारी के शव से एक लाख रुपये और जरूरी कागजात चोरी हो गए. वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि कुछ लोग व्यापारी के पैसों की बात कर रहे हैं.