Watch Video: फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर लटकाकर, मनबढ़ों ने घुमाया शहर
Jul 14, 2022, 03:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मनबढ़ युवकों की करामात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कार के बोनट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घुमाते नजर आ रहे हैं. यह वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक मनबढ़ युवक तकरीबन 2 किलोमीटर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घुमाते रहे. पूरा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के होली चाइल्ड स्कूल के पास का है. मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. जहां शाम के समय होली चाइल्ड स्कूल के पास बलेनो कार सवार युवकों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान दूर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सामने से कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन मनबढ़ों ने कार नहीं रोकी. उन्होंने दुस्साहस दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदने का प्रयास किया. आपको बता दें कि कार पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा है. इस मामले में सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि कार सवार अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. देखें वीडियो...