अरे बाप रे! बाइक है या चार पहियों की गाड़ी, इतने लोग और ढेर सारा सामान ?
Nov 19, 2022, 07:18 AM IST
Bike or Four Wheeler Viral Video: इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं यह बाइक है रिक्शा है या फिर कोई चार पहियों की गाड़ी ? इतने सारे लोग, ढेर सारा सामान, और दो-दो कुत्ते भी कमाल की बात यह है कि इतना सब कुछ एक ही बाइक पर जा रहा है और वह भी बड़े आराम से. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ तो कह रहे हैं कि अगर इस बंदे का चालान कट गया तू पक्का इसे लोन लेकर भरना पड़ेगा क्योंकि सारा सामान तो इस पर लदा हुआ है.