Baghpat Video: बागपत में दर्दनाक हादसा, सीढ़ी से गिरे किशोर के सीने में घुस गया वाइपर
कुलदीप चौहान/Baghpat Video: बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया. बावली रोड पर रहने वाले 16 वर्षीय किशोर रेहान के शरीर में वाइपर इतनी गहराई से घुस गया कि उसकी जान पर बन आई. दिलशाद नगर में किसान एग्रो इंजीनियर रिपेयरिंग सेंटर चलाने वाले रेहान के पिता के घर में यह हादसा हुआ, जब रेहान पानी की टंकी की सफाई के लिए सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा था. अचानक सीढ़ी से फिसलने पर वह नीचे रखे लोहे के वाइपर पर जा गिरा, जो उसके कूल्हे से होते हुए सीने में दिल के पास तक जा पहुंचा. इस खौफनाक हादसे के बाद रेहान की चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल ले गए. बड़ौत के आस्था अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित बाला जी अस्पताल में विशेषज्ञों ने लंबा ऑपरेशन कर वाइपर को निकाल लिया, पर रेहान की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है.