फर्जी कॉल से छुटकारा, बिना ट्रूकॉलर भी फोन करने वाले का नाम मोबाइल पर आएगा
Nov 19, 2022, 12:41 PM IST
Try to Roll Out Truecaller Like Caller ID System: अब अनजानी कॉल की पहचान के लिए Smartphone Users को Truecaller की आवश्यकता नहीं होगी. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपना मोबाइल फोन कॉलर आइडेंटिटी सिस्टम लांच करने जा रहा है. यह सिस्टम केवाईसी (KYC) वेरीफाइड होगा और यह अगले 3 हफ्ते में शुरू किए जाने की उम्मीद है. Mint की रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई के चेयरपर्सन पीडी वाघेला ने कहा कि टेलिकॉम रेगुलेटर मल्टीपल स्क्रीन, एक जैसे कंटेंट स्टेटस को देखते हुए नए रेगुलेशन बनाने के बारे में भी सोच रही है.