Viral Video: कैसे बगैर इंजन के पटरी पर दौड़ती दिखी ट्रैन, कई दुर्घटनाएं होते-होते बचीं
Train Without Engine Viral Video: झारखंड के साहिबगंज में एक ट्रेन बैगर इंजन के ही दौड़ती दिखाई दी. बरहरवा रेलवे स्टेशन के साइडिंग से ट्रैन मैन ट्रैक पर आ गई और भीड़-भाड़ वाले क्रॉसिंग तक को पार कर गई. गनीमत ये रही कि इस दौरान ट्रेन किसी से टकराई नहीं.