देखिए कमाल का कुत्ता, एक मिनट में दर्जनों भेड़ों को हांक लाया
Jan 13, 2023, 20:27 PM IST
Animal Viral Video: कहते हैं कि अगर कुत्ते को ठीक ढंग से प्रशिक्षित किया जाए तो वह बहुत कुछ कर सकता है. अब इस वीडियो में देखिए कैसे एक कुत्ते को इशारा मिलते ही वह दूर चारागाह में चारा चर रही दर्जनों भेड़ों को हांक कर अपने मालिक के पास ले आता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है यहां तक कि किसी ने तो यह भी कमेंट किया कि यह डॉग एम्पलाई ऑफ द ईयर है.